अजयगढ़ का ऐतिहासिक किला: चंदेल वंश की शौर्यता का प्रतीक

अजयगढ़ का ऐतिहासिक किला: चंदेल वंश की शौर्यता का प्रतीक

अजयगढ़ का ऐतिहासिक किला (Ajaygarh Fort) वीरता, पराक्रम और गौरवशाली अतीत का प्रतीक है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित यह दुर्ग विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की ऊँचाई पर अडिग प्रहरी की भांति खड़ा है। चंदेल राजाओं द्वारा निर्मित इस किले ने अनेक आक्रमणों को सहा, परंतु इसने हमेशा स्वाभिमान और स्वाधीनता की गाथा गाई। गगनचुंबी प्राचीरें, प्राचीन मंदिर, गुप्त सुरंगें और अजेय संरचना इस दुर्ग की अपराजेयता को दर्शाती हैं। इतिहास के पृष्ठों में अंकित यह दुर्ग, आज भी अपने गौरवशाली अतीत की वीरगाथाओं को सुनाने के लिए अविचल खड़ा है।