ऊँठाला का युद्ध : हरावल का हक
ऊँठाला का युद्ध: ऊँठाला के युद्ध को केवल चुंडावत और शक्तावत वीरों के बीच हरावल के हक की प्रतिस्पर्धा के रूप में देखना उसके ऐतिहासिक महत्व को सीमित कर देगा। यह युद्ध महाराणा अमर सिंह जी के नेतृत्व में लड़ा गया था। लेकिन इस युद्ध का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ की स्वतंत्रता और मुगलों के खिलाफ संघर्ष था। यह युद्ध तुर्क मुगल सिपहसालार कायम खां के विरुद्ध लड़ा गया था, जो ऊँठाला दुर्ग में तैनात था