Maharana Sanga: अपराजेय योद्धा हिंदुपति महाराणा साँगा

Maharana Sanga: अपराजेय योद्धा हिंदुपति महाराणा साँगा

Maharana Sanga: महाराणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) मेवाड़ के एक वीर योद्धा और महान शासक थे, जिन्होंने 16वीं शताब्दी में राजपूत शौर्य और स्वाभिमान की अमर गाथा लिखी। महाराणा सांगा ने अपने जीवन में 100 से अधिक युद्ध लड़े और अपने शरीर पर 80 घावों के साथ भीषण संघर्ष किया। उन्होंने दिल्ली सल्तनत, गुजरात और मालवा जैसे शक्तिशाली साम्राज्यों को चुनौती दी और खानवा के युद्ध (1527) में मुगल आक्रांता बाबर से लोहा लिया। उनकी वीरता, रणकौशल और दृढ़ संकल्प ने उन्हें “हिंदुपति” की उपाधि दिलाई।