बाप्पा रावल: मेवाड़ के संस्थापक और तुर्क आक्रांताओं के अजेय योद्धा

बाप्पा रावल: मेवाड़ के संस्थापक और तुर्क आक्रांताओं के अजेय योद्धा

बाप्पा रावल: जब अखंड भारतभूमि पर विधर्मियों के घातक कदम बढ़े, तब एक सूर्य मेवाड़ की धरती पर उदित हुए-बाप्पा रावल ! बाप्पा रावल का जन्म क्षत्रिय धर्म की ज्वाला के रूप में हुआ था। उनके रणकौशल की गूंज अरावली की चोटियों से लेकर सिंध के मैदानों तक गूंजी। अरब आक्रांताओं के दंभ को चूर-चूर करने वाले यह योद्धा भारत के पहले रक्षक थे, जिन्होंने खलीफा के सेनानायक जुनैद और अन्य विध्वंसकों को धूल चटा दी। चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाकर आज के पूरे दक्षिण एशिया में सनातन धर्म की अखंड ज्वाला जलाए रखी।