जनरल सगत सिंह राठौड़ – गोवा मुक्ति संग्राम और बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के महानायक
जनरल सगत सिंह राठौड़ : भारतीय सेना के वो जांबाज सेनानायक जिन्होंने गोवा मुक्ति संग्राम के तहत गोवा को भारत में मिलाया , सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाक के दो टुकड़े (बांग्लादेश) करने का श्रेय भी जनरल सगत सिंह को ही जाता है। सन् 1967 में तत्कालीन सरकार के आदेश के बावजूद सिक्किम के पास नाथु ला दर्रा चीन को न सौपा और युद्ध में 300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार कर चीनी सेना को खदेड़ दिया। जिसकी वजह से नाथु ला दर्रा आज भी भारत के पास है।