राव चन्द्रसेन राठौड़ : आखिर अकबर भी हारा
राव चन्द्रसेन राठौड़ (1562-1581) मारवाड़ राज्य के राठौड़ शासक थे। वे राव मालदेव के छोटे बेटे और मारवाड़ के उदयसिंह के छोटे भाई थे । मारवाड़ के इतिहास में राव चन्द्रसेन राठौड़ को भूला-बिसरा राजा या मारवाड़ के प्रताप नाम से जाना जाता है। वे अकबर के खिलाफ 20 वर्ष तक लड़े। राव चन्द्रसेन राठौड़ ने अपने पिता की नीति का पालन किया और उन्हे मारवाड़ में मुगल साम्राज्य के विस्तार को रोकने के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।